WAADA : FT MAKBOY | AKSHAY RATHEE FL STUDIO PROJECT DOWNLOAD

Beyonce - Halo (Karaoke
FL STUDIO PROJECT

Lyrics
वादा था हर रात का, उमर भर साथ का
तू आया नहीं, साजना
वादों का क्या हुआ? वादों का क्या हुआ?
जो मेरे कुछ कर्ज़ थे, तेरे भी कुछ फर्ज़ थे
तुम ही तो हमदर्द थे
वादों का क्या हुआ? वादों का क्या हुआ?
बेवजह इश्क़ में सनम, हम यूँ ना जलते
हमको पता जो होता, इश्क़ ना करते
तूने कहा था आएगा, मुझे भी इंतज़ार था
था मौसम बरसात का
वादों का क्या हुआ? वादों का क्या हुआ?
तेरी बेवफ़ाई का अगर शिकवा ना करते
दर्द दिलों के सनम, कम कैसे करते?
आज दिल उदास है, सूनी-सूनी सी रात है
अश्कों की बरसात है, वादों का क्या हुआ?